मुख्यमंत्री केजरीवाल का कोरोना टेस्ट निगेटिव

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 09 जून 2020, 8:49 PM (IST)

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को अपना कोरोना टेस्ट करवाया। मुख्यमंत्री द्वारा करवाए गए कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट आ चुकी है। केजरीवाल कोरोना से पूरी तरह सुरक्षित हैं। उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया है। मुख्यमंत्री को बुखार और गले में खराश की शिकायत थी। जिसको देखते हुए उनका कोरोना टेस्ट किया गया। टेस्ट की रिपोर्ट मंगलवार शाम आ गई।

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था, "मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत ठीक नहीं है। उन्हें बुखार है और गले में कफ है। इसीलिए मुख्यमंत्री ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। वह कोई बैठक भी नहीं कर रहे हैं।"

हालांकि अब कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सामान्य रूप से अपना कार्य कर सकेंगे।

मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपना सैंपल दिया था। इससे पहले मुख्यमंत्री स्वयं को पहले ही सभी सरकारी कार्यक्रमों एवं बैठकों से अलग कर चुके थे। सोमवार को उन्होंने किसी अधिकारी से मुलाकात नहीं की। मुख्यमंत्री ने स्वयं को अपने आवास के अंदर आइसोलेशन में रखा था।

दिल्ली सरकार के अधिकारियों के मुताबिक इससे पहले रविवार सुबह मुख्यमंत्री ने एक कैबिनेट बैठक की थी। इस बैठक में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन सहित कई मंत्रियों ने हिस्सा लिया था। बैठक में मुख्य सचिव विजय देव भी मौजूद थे। हालांकि बुखार आने के उपरांत मुख्यमंत्री ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए।

आज यानी मंगलवार को स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट की एक अहम बैठक हुई । इस बैठक में दिल्ली में कोरोना की स्थिति जानकारी दी गई। लेकिन सावधानी बरतते हुए मुख्यमंत्री इस बैठक में शामिल नहीं हुए। उनके स्थान पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस बैठक में शिरकत की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे