शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने किया पुस्तक का विमोचन

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 09 जून 2020, 6:59 PM (IST)

जयपुर । प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने माहेश्वरी समाज की शिक्षा समिति द्वारा पहली कक्षा के लिए तैयार की गई पुस्तक इंटीग्रेटेड का विमोचन किया । शिक्षा मंत्री ने इस अवसर पर महेश्वरी समाज के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि यह एक नया प्रयोग है आज के समय में इस पुस्तक की अति आवश्यकता है ।
महेश्वरी समाज के अध्यक्ष प्रदीप बाहेती ने बताया कि बच्चों के बस्तों का बढ़ता बोझ एक समस्या बनता जा रहा है, सरकार की भी इच्छा है कि बच्चे के बस्ते का बोझ कम से कम किया जाए ,इसी दिशा में यह पुस्तक तैयार की गई है l
उन्होंने बताया कि पुस्तक सीबीएसई पाठ्यक्रम के अनुसार तैयार की गई है और यह राजस्थान की पहली पुस्तक है, इसको तैयार करने में डेढ़ माह का समय लगा, इसको तैयार करने में महेश्वरी शिक्षण संस्था से जुड़े 29 अध्यापकों की इस पुस्तक को 40 दिन में तैयार कियाl उन्होंने बताया कि आयु और मानसिकता के अनुसार पुस्तक में आकर्षक चित्रों को दिया गया है, इससे बच्चे खेल खेल में शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे l इससे उनकी पढ़ने लिखने और बोलने की क्षमता का विकास होगा ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे