भारत में वीवो वाई50 क्वाड रियर कैमरे के साथ लॉन्च

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 09 जून 2020, 4:46 PM (IST)

नई दिल्ली । चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने सोमवार को भारत में क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 5,000एमएच बैटरी के साथ ऑल-न्यू वीवो वाई 50 लॉन्च किया। यह स्मार्टफोन 8जीबी रैम 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ 17,990 रुपये में उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया है। इसे ग्राहक किसी भी वीवो इंडिया ई-स्टोर, अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं।

वीवो इंडिया ब्रांड रणनीति के निदेशक निपुन मारिया ने कहा, "हमारा नया प्रोडक्ट वीवो वाई50 ग्राहकों की उम्मीद पर खरा उतरेगा, जो कम दाम में अच्छी स्क्रीन क्वालिटी, कैमरा और लंबे समय तक टिकने वाली बैटरी की खोज में थे।"

इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.53 इंच का आईव्यू डिस्प्ले दिया है, जो 90.7 स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। डिवाइस में पंच होल डिस्प्ले दिया गया है। इसमें फुलएचडी प्लस स्क्रीन मिलती है।

स्मार्टफोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। जिसमें एफ 2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा लेंस, 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का बूके और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मिलता है।

कंपनी ने 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। वीवो वाई 50 में सुपर नाइट फीचर दिया गया है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित फनटच ओएस 10 पर काम करता है। स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चाजिर्ंग सपोर्ट के साथ आती है। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे