राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन मंत्री ने शुरू किया #साफाविथट्विटर ट्रेंड

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 05 जून 2020, 6:38 PM (IST)

जयपुर, । राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक अनूठी पहल के तहत, राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह भरतपुर ने सोशल मीडिया पर एक ट्विटर हैशटैग - #साफाविथट्विटर ट्रेंड शुरू किया है। जिसमें उन्होंने अन्य लोगों को अपने अपने 'साफा अनुभव' को साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया है। कई राज्यों के मंत्रियों और कांग्रेस विधायकों ने इस ट्रेंड को फॉलो करना शुरू कर दिया है।

इस कैंपेन के बारे में बताते हुए पर्यटन मंत्री ने कहा कि इतिहास में साफा परम्परा (टरबन) ने राजस्थान की प्राचीन विरासत और सम्मान को संरक्षित करने में अहम भूमिका निभाई है। वर्तमान में भी, इस परंपरा को ड्रेस कोड में बनाये रखा गया है। यह कैंपेन ना केवल राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक अनूठी पहल है, बल्कि आने वाले समय के लिए राज्य की विरासत को संरक्षित करने का भी संकल्प है।

पर्यटन मंत्री ने रंगीन 'साफा' पहने हुए स्वयं की एक तस्वीर साझा करने के साथ इस ट्रेंड की शुरुआत की। जल्द ही, इस कैंपेन को जबरदस्त रूझान मिला है। राजसमंद से भाजपा सांसद, दीया कुमारी; भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, डॉ. सतीश पूनिया; भाजपा नेता, अभिमन्यु सिंह राजवी; भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति, भैरोसिंह शेखावत के पोते ने भी इस ट्रेंड का समर्थन किया है।



राजनेताओं के अलावा, राजस्थानी लोक गायक, रजनीगंधा शेखावत; भारतीय फिल्म निर्देशक, विवेक अग्निहोत्री; लेखक, अनुराधा गोयल के साथ-साथ कई सिविल सर्वेंट्स, ब्लॉगर, पत्रकार, एंकर और आम जनता भी इस कैंपेन में शामिल हो गए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे