पंजाब में 14 आईपीएस और 4 पीपीएस अधिकारियों के तबादले, यहां देखें लिस्ट

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 04 जून 2020, 09:09 AM (IST)

चंडीगढ़ । पंजाब सरकार ने राज्य में 14 आई.पी.एस और 4 पी.पी.एस अधिकारियों के तबादले / तैनातियों के आदेश जारी किये हैं।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि आईपीएस अधिकारियों में गुरप्रीत कौर देयो को एडीजीपी सीएडी पंजाब और अतिरिक्त प्रभार महिला एवं बाल मामले और अतिरिक्त प्रभार एडीजीपी आईवीसी, जतिन्दर कुमार जैन को एडीजीपी पीबीअई-2 और अतिरिक्त प्रभार एडीजीपी पाॅलिसी एंड रूल्ज और एसओजी पटियाला, बी. चंद्र शेखर को ए.डी.जी.पी. क्राइम-1 और अतिरिक्त प्रभार ए.डी.जी.पी. एस.टी.एफ., एम.एफ. फारूकी को आई.जी पी.ए.पी. जालंधर और अतिरिक्त प्रभार आई.जी. आपदा प्रबंधन पंजाब, नौनिहाल सिंह को आई.जी. लुधियाना रेंज, जसकरन सिंह को आई.जी. बठिंडा रेंज, ए.के मित्तल को आई.जी हैडक्वार्टर पंजाब, डाॅ. कौसतभ शर्मा को आई.जी. फरीदकोट रेंज, गुरशरन सिंह संधू को आई.जी प्रोवीजनिंग पंजाब, प्रदीप कुमार यादव को आई.जी. तकनीकी सेवाएं पंजाब, सुरिन्दर कुमार कालिया को आईजी पीएपी-2 जालंधर, रणबीर सिंह खटड़ा को डिआईजी जालंधर रेंज, सुखमिन्दर सिंह मान को कमांडैंट 9वीं बटालियन पीएपी अमृतसर और पाटिल केतन को एआईजी काउन्टर इंटेलिजेंस अमृतसर और अतिरिक्त प्रभार एआईजी एसएसओसी अमृतसर के तौर पर तैनात किया गया है।
इसी तरह पीपीएस अधिकारियों में राजिन्दर सिंह को एसएसपी गुरदासपुर, सवरनदीप सिंह को एसएसपी फरीदकोट, मनजीत सिंह को एआईजी एआरपी और एसडीआरएफ जालंधर और मनजीत सिंह को कमांडैंट 80वीं बटालियन पीएपी जालंधर तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे