महाराष्ट्र में अपनी सरकार गिरने की नहीं, यहां के लोगों की चिंता है:उद्धव ठाकरे

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 31 मई 2020, 10:27 PM (IST)

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए लॉकडाउन खोलने के नियमों और महाराष्ट्र की वर्तमान स्थितियों पर जानकारी दी।महाराष्ट्र में सरकार गिराने की बात पर उद्धव ठाकरे ने कहा मुझे महाराष्ट्र में अपनी सरकार गिरने की नहीं, यहां के लोगों की चिंता है।

उन्होंने कहा हम अगले रविवार से महाराष्ट्र में समाचार पत्रों की डोरस्टेप डिलीवरी की अनुमति दी जाएगी।
पिछली बार जब मैंने ट्रेनों के बारे में बात की थी, तो पीयूष गोयल जी नाराज हो गए थे, लेकिन आज मैं उन्हें ट्रेनों की व्यवस्था करने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। 800 ट्रेनों से लगभग 11 लाख प्रवासी अपने घरों को लौट चुके हैं

अगले 2-3 दिनों में एक चक्रवात महाराष्ट्र के समुंद्री तट को टकराने की आशंका है। मैं मछुआरों से अनुरोध करता हूं कि अगले 3-4 दिनों के लिए समुद्र में मछली पकड़ने न जाएं

गौर तालाब है की आज महाराष्ट्र में 2487 नए #COVID19 मामले सामने आए और 89 मौतें हुई हैं; राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 67,655 हो गई है। मरने वालों की संख्या 2286 है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे