कोरोना से लड़ाई में राजस्थान के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग का अभिनव प्रयोग, यहां पढ़ें

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 31 मई 2020, 2:44 PM (IST)

जयपुर । राजस्थान सरकार द्वारा स्थापित कोविड-19 स्टेट वॉर रूम दैनिक स्टेटिस्टिकल एनालिसिस रिपोर्ट तैयार करता है। इस रिपोर्ट में कोरोना से संबंधित राष्ट्रीय आंकड़ों व अन्य राज्यों के आंकड़ों से राजस्थान के आंकड़ों की तुलना एवं विश्लेषण भी किया जाता है। इसके माध्यम से कोरोना महामारी की चुनौतियों और खतरों से निपटने की कार्य योजना का निर्माण किया जाता है।
ये है कोविड-19 स्टेट वॉर रूम
राजस्थान सरकार ने कोविड-19 महामारी की चुनौतियों और खतरे से निपटने के लिए कोविड-19 स्टेट वॉर रूम की स्थापना की। यह वॉर रूम शासन सचिवालय स्थित पुस्तकालय भवन की पहली मंजिल पर स्थापित किया गया। इस वॉर रूम के प्रभारी श्री अभय कुमार, प्रमुख शासन सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग हैं। वॉर रूम में विभिन्न उच्च अधिकारियों की टीमें बनाकर उन्हें अलग अलग कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई। ये अधिकारी टीम मैनेजमेंट से लेकर प्लानिंग, आंकडे जुटाने, जीआई एस सपोर्ट, स्टाफ मैनेजमेंट, नेटवर्क व कनेक्टिविटी, हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर सुविधाएं, फीडबैक सपोर्ट तथा विभागों के साथ समन्वय करने जैसे कार्य कर रहे हैं। वॉर रूम 24 घंटे काम कर रहा है तथा 6-6 अधिकारी तीन पारियों में निर्धारित कार्यों को अंजाम दे रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे