सीधे OTT पर रिलीज किया जाना क्षेत्रीय फिल्मों को बढ़ावा : ज्योतिका

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 26 मई 2020, 09:18 AM (IST)

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण लागू लॉकडाउन के बीच ज्योतिका अभिनीत तमिल फिल्म 'पोनमागल वंधल' ओटीटी पर रिलीज की जाएगी। ज्योतिका को लगता है कि डिजिटिल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किए जाने से क्षेत्रीय सिनेमा को बढ़ावा मिलेगा। ज्योतिका ने आईएएनएस से कहा, "बिल्कुल, इससे क्षेत्रीय सिनेमा और कंटेंट-ओरिएंटेड फिल्मों को बढ़ावा मिलेगा। अब हम ज्यादा फिल्में देख सकेंगे और हर राज्य की महक महसूस कर सकेंगे। फिल्म जगत में यह बड़ा और बदलाव लाने वाला कदम है।"

'पोनमागल वंधल' एक लीगल ड्रामा है, जिसका वर्ल्ड प्रमियर 29 मई को होने जा रहा है। यह जेजे फ्रेडरिक द्वारा लिखित और निर्देशित है। इसका निर्माण ज्योतिका के पति, तमिल सुपर स्टार सूर्या ने राजशेखर कर्पूरसुंदर पंडियन के साथ मिलकर किया है।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे