राजस्थान के चिकित्सा राज्यमंत्री सुभाष गर्ग का बेतुका बयान, यूपी के वाहनों का प्रवेश रोकने को सड़कें खोद दें

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 05 मई 2020, 2:21 PM (IST)

जयपुर । राजस्थान के चिकित्सा और स्वास्थ्य राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने अधिकारियों को अजीब आदेश दिया है कि वे भरतपुर जिले में उत्तर प्रदेश से आने वाले वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए सड़कों की मिट्टी खोद दें। उन्होंने कहा, चिकित्सा आधार के अलावा किसी को भी प्रवेश न दिया जाए। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में, उपरोक्त निर्देश देने के अलावा उन्होंने उत्तर प्रदेश की ओर से वाहनों की आवाजाही को रोकने के लिए अधिकारियों को अन्य निर्देश भी दिए।

उन्होंने कहा, "चूंकि भरतपुर की सीमाएं उत्तर प्रदेश से जुड़ी हुई हैं, इसलिए वहां के गांवों से लोग अवैध रूप से मोटर बाइकों द्वारा कच्ची सड़कों का उपयोग करते हुए भरतपुर में प्रवेश कर रहे हैं। इस तरह की आवाजाही की जांच करना मुश्किल है और इसलिए उन्होंने ऐसा आदेश दिया है।"

मंत्री ने यह भी कहा कि आगरा के लोगों के अवैध आवागमन के कारण भरतपुर में कोविड -19 के मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को उत्तर प्रदेश और राजस्थान के प्रवेश स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के भी निर्देश दिए।

भरतपुर में मंगलवार सुबह तक कोविड-19 के 115 मामले दर्ज हो चुके थे। यहां अब तक दो मौतें हो चुकी हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को यहां एक और पॉजिटिव मामला दर्ज हुआ है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे