सेंसेक्स 1800 अंक टूटा, निफ्टी 9400 के नीचे

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 04 मई 2020, 10:06 AM (IST)

मुंबई, 4 मई | अब तक की ट्रेडिंग के दौरान बाजार 1800 अंकों से ज्यादा नीचे गिर गया,अभी सेंसेक्स 1806.00 अंक नीचे 31,911.62 पर और निफ्टी 518.55 पॉइंट नीचे 9,341.35 पर कारोबार कर रहा है,कोरोनावायरस का साया देश के शेयर बाजार पर फिर मंडराने लगा है। कमजोर विदेशी संकेतों और घरेलू कारकों से शेयर बाजार में सोमवार को फिर कोहराम मच गया। सेंसेक्स 1500 अंकों से ज्यादा टूटा और निफ्टी भी 400 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 9500 के नीचे कारोबार कर रहा था। सुबह 9.25 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 1430.67 अंकों यानी 4.24 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 32286,95 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफटी 417.55 अंकों यानी 4.23 फीसदी की गिरावट के साथ 9442,35 पर बना हुआ था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 969.48 अंकों की गिरावट के साथ 32748,14 पर खुला और 32215,22 तक फिसला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 326.40 अंक फिसलकर 9533,50 पर खुला और 9425,60 तक लुढ़का।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे