एक दिन में 74,000 के करीब टेस्ट किए :डॉ.हर्षवर्धन

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 03 मई 2020, 2:04 PM (IST)

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने आज बताया कल हमने 10लाख टेस्ट के आंकडे को पार किया और एक दिन में 74,000के करीब टेस्ट किए।देश में 319ज़िले ऐसे हैं जो बीमारी से प्रभावित नहीं है। 130ज़िले हॉटस्पॉट हैं,284ज़िले नॉन-हॉटस्पॉट हैं। हमने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन,पेरासिटामोल जैसी दवाई दुनिया के 99देशों को सप्लाई की है

उन्होंने कहा जिस देश में PPE किट और N95 मास्क बाहर से आयात करने पड़ते थे,आज हम एक दिन में 2 लाख से ज्यादा PPE किट बना बना रहे हैं। 50 लाख से ज्यादा N95 मास्क और 20 लाख से ज्यादा PPE किट हम देश को बांट चुके हैं

वह बोले पिछले 14 दिनों में हमारा ड​बलिंग रेट जो 10.5 दिन था, पिछले 7 दिनों में 11.7 दिन हो गया और आज सुबह 12 दिन हो गया है। हमारी मृत्यु दर दुनिया में सबसे कम 3.2% है। आज 310 सरकारी और 111 निजी टेस्टिंग लैब विकसित हो चुकी हैं

source ANI

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे