नोएडा में पुलिस कमिश्नर ने सेनेटरी वर्कर्स को बाटें पीपीई किट, नोएडा- दिल्ली बॉर्डर का किया निरीक्षण

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 30 अप्रैल 2020, 5:31 PM (IST)

गौतमबुद्धनगर। नोएडा में लगातार कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। हालांकि जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है, वहीं इसी क्रम में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने गुरुवार को सेनेटरी वर्कर्स को पीपीई किट बाटें और उसके बाद नोएडा दिल्ली बॉर्डर का औचक निरीक्षण भी किया। नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने आज राजकीय जिला संयुक्त चिकित्सालय, सेक्टर 30 में सेनेटरी वर्कर्स को पीपीई किट, फेस मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया। जिसके बाद यहां से रवाना हो कर नोएडा- दिल्ली बॉर्डर पर स्थित डीएनडी चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
आपको बता दें की बीतें कुछ दिनों से स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना संक्रमण होने के बाद जिला प्रशासन इस मामले पर सभी एहतियाती कदम उठा रही है और जरुरी दिशा- निर्देश भी दिए जा रहे हैं, जिससे कि इस कोरोना की लड़ाई में एक साथ कदम उठा कर जीत हासिल कर सकें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आधिकारिक बयान के अनुसार, 29 अप्रैल तक नोएडा में कोरोना से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 137 हो गई है, वहीं 81 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। साथ ही कुल 56 मरीजों का इलाज चल रहा है।
--आईएएनएस