कोरोना संकट के कारण 'मिशन : इम्पॉसिबल' सीक्वल में देरी

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 26 अप्रैल 2020, 08:25 AM (IST)

लॉस एंजेलिस। टॉम क्रूज अभिनीत जासूसी कारनामों और रोमांच से भरपूर 'मिशन : इम्पॉसिबल' फ्रेंचाइज की बहुप्रतीक्षित फिल्में 'मिशन : इम्पॉसिबल-7' और 'मिशन : इम्पॉसिबल-8' कोरोनावायरस महामारी के कारण अब देर से रिलीज होंगी।

'वेराइटी डॉट कॉम' फिल्म का सातवां भाग जो 23 जुलाई 2021 को रिलीज होने वाला था अब चार महीने बाद 19 नवंबर 2021 को रिलीज होगा। आठवां भाग अब 5 अगस्त 2022 को रिलीज होने के बजाय चार नवंबर 2022 को रिलीज होगा।

कोरोनावायरस महामारी के कारण 'मिशन : इम्पॉसिबल-7' की शूटिंग रुक गई है। टॉम क्रूज जब वेनिस, इटली में शूटिंग शुरू करने वाले थे, तभी पैरामाउंट स्टूडियो ने फरवरी अंत में शूटिंग रोक दी।

'मिशन : इम्पॉसिबल' फ्रेंचाइज की आगामी दोनों फिल्मों का निर्देशन क्रिस्टोफर मैकारी कर रहे हैं। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे