जयपुर में ऑनलाइन ठगी- बिना ओटीपी नम्बर के ही खाते से निकले रुपये

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 22 अप्रैल 2020, 11:18 AM (IST)

जयपुर। लॉक डाउन के दौरान अभी तक ओटीपी नम्बर मांगकर या वाट्सएप पर लिंक भेजकर बैंक खाते से रुपए पार होने के मामले सामने आए। लेकिन साइबर ठगों ने अब एक व्यक्ति के खाते से बिना ओटीपी नम्बर के ही 1 लाख 85 हजार रुपये पार हो गए। जिससे पीड़ित के साथ बैंक प्रबंधन भी सकते में आ गए। इस संबंध में पीडित की ओर से विशेष अपराध एवं साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज करवाया है।
जांच अधिकारी एएसआई तोफानमल ने बताया कि सोमवार को जवाहर नगर निवासी अजीज बग्गा पुत्र गुरमीत सिंह बग्गा ने मामला दर्ज करवाया कि किसी ने उसके बैंक खाते से 1 लाख 85 हजार रुपये निकाल लिए। पीडित बग्गा के पास बैंक शाखा से रुपये निकालने का मैसेज मोबाइल पर आया,जिसे देखकर उसका माथा ठनक गया तथा तुरंत ही बैंक शाखा में सम्पर्क साधा। उसने अधिकारियों को बताया कि वह लॉक डाउन के दौरान घर पर है,रुपये निकालने के लिए बैंक नहीं आया। फिर रुपये किसने निकाले। इसके बाद बैंक प्रबंधन ने अपने स्तर पर इसकी जांच की फिर पीडित अजीज बग्गा ने थाने में मामला दर्ज करा दिया। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे