बिहार कोरोना संकट: नालंदा में कोविड-19 से 17 संक्रमित, कुल संख्या 113 हुई

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 21 अप्रैल 2020, 07:28 AM (IST)

पटना । बिहार में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। नालंदा जिले में सोमवार को 17 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिससे राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 113 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि सोमवार को नालंदा जिला मुख्यालय बिहारशरीफ के 17 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिससे राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 113 हो गई है।

उन्होंने बताया कि सोमवार को पाए गए संक्रमितों में सात महिलाएं हैं, जिनकी उम्र क्रमश: 17 साल, 21, 23, 26, 45, 50 और 19 साल है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा 10 पुरुषों में भी सोमवार को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

प्रधान सचिव ने बताया कि ये सभी पहले से कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के संपर्क में थे।

राज्य में संक्रमित लोगों में से दो की मौत हो चुकी है, जबकि 42 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित 14 जिलों में सबसे अधिक 29 मामले सीवान में, मुंगेर में 20, पटना में सात, गया में पांच, बेगूसराय में नौ, गोपालगंज से तीन, नालंदा से 28, बक्सर से चार एवं नवादा से तीन तथा भोजपुर, सारण, लखीसराय, वैशाली एवं भागलपुर में एक-एक मामला सामने आया है।

इधर, कोरोना प्रभावित जिलों की डोर टू डोर स्क्रीनिंग का कार्य भी जारी है। स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने सोमवार को बताया, "प्रभावित जिले से जुड़े सीमावर्ती प्रखंड, जिलों में भी प्रमंडलीय आयुक्त एवं जिलाधिकारी के स्तर पर समीक्षा कर सर्वे कराया जा रहा है। अगर विदेश से कोई व्यक्ति आया है, तो उस गांव का भी पूरा सर्वेक्षण कराया जा रहा है।"

उन्होंने आगे बताया, "अब तक कुल 36 लाख 14 हजार घरों का सर्वेक्षण कराया जा चुका है, जिसमें से 1,386 लोगों में सामान्य सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण पाए गए हैं, लेकिन यह आवश्यक नहीं कि वे कोरोना संक्रमित हों। इनमें 899 लोगों का सैंपल लिया गया है।" (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे