यदि आप पैसे की तंगी को लेकर बहुत परेशान रहते है तो अब आपको परेशान हाेने जरुरत नहीं है बस श्रद्धा और विश्वास के साथ नीचे दिए गए चमत्कारी उपाय को हर मंगलवार को करें निश्चित ही आपकी सभी बाधाएं धीरे-धीरे खत्म हो जाएंगी।
हर मंगलवार व शनिवार को सुबह उठे उसके बाद नित्यक्रम के बाद स्नानादि कर लें तत्पश्चात किसी पीपल के पेड़ से 11 पत्ते तोड़ लें। पत्ते तोड़ते समय यह ध्यान रहे कि पत्ते कहीं से टूटे या फटे नहीं होने चाहिए क्योंकि फटे पत्ते खंडित माने जाते हैं। अब इन पत्तों को साफ पानी से धोलें उसके बाद इन पत्तों पर कुमकुम या चन्दन से श्रीराम का नाम लिखें।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उसके बाद इन पत्तों की एक माला बनाएं। अब इस माला को पास के किसी हनुमान मंदिर में जाकर उनको पहना दें। ध्यान रहे ऐसा करने के बाद कोई भी अधार्मिक काम न करें वर्ना यह टोटका निष्फल भी जा सकता है।
ये भी पढ़ें - शाम को ना करें ये काम, वरना हो जाएंगे कंगाल