मुख्य सचेतक जोशी ने किए मेरिको के ओट्स पैकेट वितरित

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020, 9:12 PM (IST)

जयपुर। देश की जानी मानी खाद्य पदार्थ निर्माता कंपनी मेरिको लिमिटेड ने आज जयपुर के ब्रह्मपुरी इलाके में रेडी टू इट ओट्स के 1800 पैकेट वितरण हेतु उपलब्ध कराए। मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कंपनी की और से उपलब्ध कराए पैकेट में से करीब 50-60 पैकेट सोशियल डिस्टेंस की पालना करवाते हुए वितरित किए और शेष पैकेट क्षेत्र में वितरण के लिए दिए। मुख्य सचेतक महेश जोशी ने इस अवसर पर मेरिको, फिक्की और अन्य संस्थाओं की सराहना करते हुए इस विष्वव्यापी संकट के समय खुले दिल से आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने आमनागरिकों से भी लॉक डाउन की सख्ती से पालना करने, सोशियल डिस्टेंस की पालना के साथ घर पर ही रहने और सरकारी एडवाइजरी की पालना करने को आग्रह किया।
मेरिको के प्रतिनिधि डॉ. प्रबोध शिरिश हाल्दे ने बताया कि मेरिको द्वारा अच्छी न्यूट्रेशन के रेडी टू ईटस के पैकेट वितरण हेतु उपलब्ध कराए हैं। वितरण कार्य में पुलिस प्रषासन, फिक्की व राजस्थान ब्राह्मण सभा की सहभागिता रही। इस अवसर पर एसीपी ब्रह्मपुरी बृजेन्द्र सिंह भाटी, फिक्की के वरिष्ठ प्रतिनिधि नरेश जोशी, राजस्थान ब्राह्मण महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत पारीक आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे