महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 194 लोगों की मौत, 288 नए मामले सामने आने के बाद मरीजों की संख्या 3204 हुई

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020, 2:58 PM (IST)

मुम्बई । देश में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 288 नए मामले सामने आने के बाद मरीजों की संख्या 3204 हो गई है। महाराष्ट्र में कुल मरने वालों की 194 हो गई है।

शुक्रवार को पुणे में कोरोना संक्रमण से 50 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ शहर में मरने वालों की संख्या 50 हो गई। उधर, राज्य सरकार ने 20 अप्रैल से खेती से जुड़े कामों में ढील देने का फैसला लिया है। इसके तहत, फसल खरीदने वाली संस्थाएं, कृषि उपकरण की बिक्री और मरम्मत वाली दुकानें, बीज, खाद की दुकानें को कारोबार करने की इजाजत होगी।राज्य में 1 मार्च से 15 अप्रैल के बीच कुल 56 हजार 673 लोगों की कोरोना जांच हुई। इनमें से 52 हजार 762 टेस्ट निगेटिव आए। 15 अप्रैल की शाम तक राज्य में 71 हजार से ज्यादा लोगों को होम क्वारैंटाइन किया गया है। वहीं, 6 हजार से ज्यादा लोगों किसी हॉस्पिटल या होटल में आइसोलेट किया गया है।









ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आपको बताते जाए कि देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 13387 हो गए हैं। इनमें 11201 मामले सक्रिय हैं। 1749 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। देश में अब तक कोरोना से 437 लोगों की जान जा चुकी है।