लॉकडाउन में अणुव्रत समिति दिल्ली की तरफ से ऑनलाइन गोष्ठी का अनूठा आयोजन

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020, 08:23 AM (IST)

-नीति गोपेंद्र भट्ट -
नई दिल्ली
।विश्व्व्यापी कोरोना वायरस संकट के कारण देश भर में लागू लॉकडाउन के दौरान अणुव्रत समिति दिल्ली द्वारा दिल्ली में ऑनलाइन गोष्ठी और अणुव्रत सांस्कृतिक संन्ध्या का अनूठा आयोजन किया गया ।
वीडियो कॉन्फ़्रेन्स के ज़रिए हुए इस आयोजन में देश भक्ति और नैतिकता विषय पर संभागियों ने अपनी प्रस्तुतियाँ दी।
इस मौके पर वरिष्ठ जनसम्पर्क विशेषज्ञ गोपेंद्र नाथ भट्ट में कहा कि-इस शताब्दी की सबसे बड़ी त्रासदी बन कर आये कोरोना वायरस का दंश झेल रही पूरी दुनिया के लोग इन दिनों अणुव्रती बने हुए है ।
हर किसी के मुँह पर लगा मास्क मुख पट्टी का प्रतीक बन गया है।मानव इतिहास का यह सबसे बड़ा काला अध्याय मानव मात्र को अणुव्रत के सिद्धान्तों को अंगीकार करने की प्रेरणा दे रहा है।
कालजयी व्यक्तित्व के धनी और अणुव्रत प्रवर्तक अनुशास्त्ता आचार्य तुलसी जी ने छोटे छोटे व्रत लेकर जीवन को अनुशासित और संयमित करने के लिए मानव जाति को जीवन विज्ञान के जो उपदेश दिए और आचार्य महाप्रज्ञ जी ने उनका अनुगमन एवं विस्तार किया तथा वर्तमान में आचार्य महाश्रमण जी उन्हें आगे बढ़ा रहे है । वे सारे नियम आज विश्व के लिए पूरी तरह प्रासंगिक हो गए है।
आइये ! हम सभी आज व्रत लेवे कि सम्पूर्ण मानव जाति ही नहीं वरन सृष्टि के समस्त जीव जन्तुओं की रक्षा के लिए वर्तमान परिस्थितियों में संयम और अनुशासन का पालन करें और हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील के अनुरूप सप्तपदी नियमों का पालन करते हुए कोरोना वायरस कोविड -19 की हरायें और भारत को जितायें।
इस मौके पर अणुव्रत समिति दिल्ली के अध्यक्ष डॉ पी सी जैन मन्त्री डॉ कुसुम लूनिया और संयोजक डॉ हँसा संचेती और अन्य अणुव्रतियों ने भी विचार रखें।
इस मौके पर वीडियो कॉन्फ़्रेन्स के ज़रिए बड़ी संख्या में प्रवासी राजस्थानियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य महाश्रमण* के मंगलपाठ से हुआ।
अंत में कार्यक्रम संचालिका डॉ.हंसा संचेती ने अणुव्रत समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक डूंगरवाल ,महामन्त्री भीकम सुराना , पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन एडवोकेट , दिल्ली अध्यक्ष डॉ.पीसी जैन, वरिंष्ट उपाध्यक्ष शान्तिलाल पटावरी ,कमल बैंगानी का आभार जताया ।साथ ही
विशेष आमन्त्रित,प्रोफेसर नवीन जैन रवि बोथरा ,रमेश जैन बोथरा , अंशु जैन सहित सभी संभागियों का विशेष साधुवाद एवं ह्रदय से आभार जताया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे