देश में कोरोना के अब तक 2 लाख 90 हजार से ज्यादा हुए टेस्ट, 325 जिलों में नहीं है कोरोना पॉजीटिव

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 16 अप्रैल 2020, 4:58 PM (IST)

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढती जा रही है। कोरोना के अबतक 1489 लोग ठीक हो गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 37 लोगों की मौत हुई है।
ICMR के वैज्ञानिक रमन गंगाखेडकर ने बताया कि एंटीबॉडी टेस्ट हर क्षेत्र में इस्तेमाल का फायदा नहीं, इसे हॉटस्पॉट में इस्तेमाल से ही फायदा होगा। देश में अबतक कोरोना वायरस के 2 लाख 90 हजार से ज्यादा टेस्ट हो गए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास 8 हफ्ते तक टेस्ट करने के लिए किट मौजूद है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि सभी राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में हेल्थ सर्विस पर गाइडलाइंस जारी कर दी गई हैं, जिससे कोई दिक्कत नहीं आए। देश में कोरोना के अबतक 1489 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 37 लोगों की मौत हुई है।






ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

लव अग्रवाल ने बताया कि 325 जिले ऐसे हैं जहां कोई भी केस नहीं है। उन्होंने बताया कि भारत में ठीक होने का प्रतिशत 12 है।