गृह मंत्रालय ने वीडियो कॉलिंग ऐप जूम के लिए जारी की एडवाइज़री , दिए ये सुझाव

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 16 अप्रैल 2020, 4:00 PM (IST)

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से मरीजों की संख्या बढती जा रही है। महासंकट की वजह से देश में लॉकडाउन जारी है। ऐसे में एक दूसरे से जुड़ने के लिए लोग वीडियो कॉल का उपयोग कर रहे हैं। वीडियो कॉलिंग/कॉन्फ्रेंसिंग ऐप ज़ूम के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से एडवाइज़री जारी की गई है। इसमें बताया गया है कि ये ऐप सुरक्षित नहीं है, ऐसे में लोग इसका सावधानी से उपयोगी करें।
गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया कि सरकार ने पहले भी 6 फरवरी, 30 मार्च को इसको लेकर जानकारी प्रदान की है।सरकार ने बताया कि लोग अगर इसका इस्तेमाल कर भी रहे हैं, तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। लगातार पासवर्ड बदलते रहना चाहिए।
कॉन्फ्रेंस कॉल में किसी को अनुमति देते हुए ये सतर्कता बरतनी चाहिए ...जूम पर बात करने के लिए गृह मंत्रालय ने ये सुझाव दिए हैं, जिनका पालन कर सतर्कता बरती जा सकती है।
-हर मीटिंग के लिए नई यूजर आईडी, पासवर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

-वेटिंग रूम को एनेबल करें, ताकि कोई भी यूजर तभी कॉल में शामिल हो सके जब कॉन्फ्रेंस करने वाला अनुमति दे।
-ज्वाइन ऑप्शन को डिसऐबल कर देना चाहिए।
-स्क्रीन शेयरिंग का ऑप्शन सिर्फ होस्ट के पास रखना चाहिए।

-किसी व्यक्ति के लिए रिज्वाइन का ऑप्शन बंद रखना चाहिए।
-फाइल ट्रांसफर के ऑप्शन का कम से कम इस्तेमाल करना चाहिए।
आपको बताते जाए कि जब से देश में लॉकडाउन लागू हुआ है, तब से अधिकतर लोग अपने घरों में बंद रहकर दफ्तरों का काम कर रहे हैं। वर्क फ्रॉम होम का सिस्टम भी शुरू किया है, इस बीच वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, वीडियो कॉल का चलन गया है। कई लोग जूम ऐप का इस्तेमाल कर रहे थे, लेकिन समय-समय पर इसकी सुरक्षा पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं।