सोनिया गांधी ने लिखा PM को पत्र, गरीबों के लिए 6 महीने तक राशन व्यवस्था करने साथ दिए ये सुझाव

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 13 अप्रैल 2020, 5:25 PM (IST)

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढती जा रही है। वहीं कांग्रेस की अन्तरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सुझाव दिए हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर गरीबों के लिए अगले 6 महीने तक राशन की व्यवस्था करने का सुझाव दिया है। पत्र में सोनिया गांधी ने सरकार द्वारा राशन कार्ड धारकों को 5 किलो अनाज प्रति व्यक्ति अगले तीन महीने तक देने का स्वागत किया है, साथ ही अनुरोध किया है कि इसे अगले तीन महीने यानी सितंबर 2020 तक बढ़ाया जाए। पत्र में उन्होंने आगे लिखा है कि बहुत से लोगों के पास, खासतौर से प्रवासी मजदूरों के पास फूड सिक्यूरिटी एक्ट वाले कार्ड नहीं होंगे, ऐसे में इन लोगों को भी राशन मुहैया कराया जाए। उन्होंने लिखा है कि मौजूदा व्यवस्था में बड़ी संख्या में लोगों को इस सुविधा का लाभ नहीं मिल रहा है, ऐसे में उन्हें भी इसमें शामिल किया जाए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे