COVID-19 : बांदा में 488 लाख की लागत से बनेगी कोरोना टेस्टिंग लैब

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 10 अप्रैल 2020, 07:13 AM (IST)

बांदा (उप्र)। उत्तर प्रदेश में बांदा जिले राजकीय मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में 488 लाख रुपये की लागत से कोरोना टेस्टिंग लैब स्थापित करने की मंजूरी मिल गई है। यह जानकारी कॉलेज प्राचार्य डॉ. मुकेश यादव ने गुरुवार को दी। राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मुकेश यादव ने बताया कि बांदा मेडिकल कॉलेज में कोरोना टेस्टिंग लैब बनाने की एमसीआई से मंजूरी मिल गई है। साथ ही इसके निर्माण के लिए 488 लाख रुपये भी अवमुक्त किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल पांच मेडिकल कॉलेजों को कोरोना टेस्टिंग लैब बनाने की मंजूरी मिली है, जिनमें गोरखपुर, कानपुर के बाद अब बांदा में भी काम शुरू होना है। यहां के बाद आजमगढ़ और जालौन में भी टेस्टिंग लैब बनाने का काम शुरू होगा। कार्यदायी संस्था आवास एवं विकास परिषद को बनाया गया है। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे