पूरे प्रदेश में भाजपा ने मनाया 40 वाँ स्थापना दिवस

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 07 अप्रैल 2020, 08:15 AM (IST)

जयपुर । भारतीय जनता पार्टी के 40 वें स्थापना दिवस को पूरे प्रदेश में पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मनाया । सभी जगह पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाया ।
सभी जगह लाकडाउन के कारण सोशियल डिसटेंसिंग का पूर्ण पालन किया । कहीं भी भीड़ में इकट्ठा होकर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया ।
इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को दिए संदेश में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. सतीश पूनिया ने कहा की आज से 40 साल पहले श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी , लाल कृष्ण आडवाणी जैसे हमारे आदर्श नेताओं ने जिस भाजपा की स्थापना की थी , उसकी आज कार्यकर्ताओं के अथाह परिश्रम से भारत में लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है । आज देश के अधिकतर प्रदेशों में भाजपा की लोककल्याणकारी सरकारें है जो विकास के नए मापदंड स्थापित कर रही है ।
पूनियाँ ने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज प्रगति के नए सोपान पर चढ़ रहा है । दुनियाँ में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ रही है ।
पूनियाँ ने कहा की आज जब पुरी दुनियाँ एक महामारी से जूझ रही है और भारत भी इससे अछूता नहीं है तब भाजपा कार्यकर्ताओं की ज़िम्मेदारी बढ़ जाती है , हमारा ये प्रयास होना चाहिए की लाक़डाउन के चलते प्रदेश में कोई व्यक्ति भूखा नहीं सोए । सभी कार्यकर्ता पीएम रिलीफ़ फ़ंड में अपना अधिकतम योगदान दे और अधिक लोगों को इसके लिए प्रेरित करें । इस अवसर पर पूनियाँ ने सभी से अपील की की सभी लाक़डाउन का पालन करे और घरों से बाहर नहीं निकले ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे