जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों को मिली बडी कामयाबी, 5 आतंकी ढेर

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 05 अप्रैल 2020, 11:35 AM (IST)

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना को आज फिर बडी सफलता मिली। सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में 5 आतंकियो को मार गिराया है।सेना की यह कार्रवाई तलाशी अभियान के पांचवें दिन हुई जिसमें कुपवाड़ा के जंगलों में आतंकवादियों की खोज-बीन की जा रही थी। इस अभियान के दौरान रविवार सुबह नियंत्रण रेखा के पास जंगलों में रंगदोरी बहक इलाके में सेना व आतंकियों के बीच मुठभेड़ होने से 5 आतंकियों के मारे जाने की सूचना है।
मिली जानकारी के अनुसार , गुगुलदारा तीन बहक इलाके में सेना की 8 जाट रेजिमेंट ने तलाशी अभियान चलाया। सेना को पता चला था कि इस इलाके के आसपास आतंकियों का एक समूह घुस गया है जो मौका मिलते ही हमला करने की योजना बना रहा है।
है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सेना ने इस कार्रवाई में हवाई अभियान भी चलाया क्योंकि जंगल घने हैं और आतंकियों को ढूंढना मुश्किल काम था। 
सूत्र ने यह भी बताया कि सेना एक संयुक्त अभियान में अवाउरा, कुमकदी, जुरहुमा, साफावली, बाटपोरा, हैहामा इलाके में तलाशी अभियान चला रही है।इस संयुक्त अभियान में आर्मी की 41 आरआर, 57 आरआर, 160 टीए और एसओजी कुपवाड़ा की टीमें शामिल हैं। रविवार सुबह तक जंगल से 5 शव बरामद किए गए हैं। सेना का अभियान जारी है।