छत्तीसगढ़ में नवजात जुड़वा बच्चों के नाम 'कोरोना' और 'कोविड' रखा , यहां जानें

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 03 अप्रैल 2020, 3:49 PM (IST)

रायपुर। कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तहलका मचा कर रख दिया है। छत्तीसगढ़ के रायपुर में इस दौरान दो बच्चों को जन्म देने पर अजीब नाम रख दिया गया है। एक का नाम कोरोना और दूसरे का कोविड रखा गया है। ये नाम सुनकर मन में भय और तबाही पैदा कर सकते हैं, लेकिन रायपुर के दंपती ने अपने नवजात जुड़वा बच्चों का नाम 'कोरोना' और 'कोविड' रखा है।

दंपती के लिए जुड़वा बच्चों के रूप में कठिनाइयों पर विजय का प्रतीक हैं। जुड़वा बच्चों में एक लड़का और एक लड़की है। लोगों के मन से महामारी के भय को दूर करने के लिए महिला और उसके परिवार ने जुड़वा बच्चों का नाम ही कोरोना और कोविड रख दिया है।
नाम को लेकर कहा कि उनके बच्चों के ये नाम हमेशा इस लॉकडाउन की याद दिलाता रहेगा। बच्चों की मां कहती हैं कि मैं इस दिन को जिंदगी भर नहीं भूल पाऊंगी । शाम से पेट में दर्द शुरू हुआ ऐसे में रायपुर के आंबेडकर अस्पताल तक पहुंचने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

नवजात बच्चों की 27 वर्षीय मां प्रीति वर्मा ने बताया मुझे जुड़वा बच्चों के रूप में 27 मार्च की सुबह आशीर्वाद मिला। हमने अभी के लिए उनका नाम कोविड (लड़का) और कोरोना (लड़की) नाम रख दिया है।
उन्होंने कहा कि जब अस्पताल के कर्मचारियों ने भी बच्चों को कोरोना और कोविड के नाम से बुलाना शुरू किया, तो हमने आखिरकार यह नाम पर रखने का निर्णय कर लिया है। मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला यह दंपती राज्य की राजधानी रायपुर की पुरानी बस्ती इलाके में किराए के मकान में रहता है। बच्चों को जन्म देने वाली का नाम प्रीति वर्मा और पिता का विनय है।

ये भी पढ़ें - नानी ने दिया नातिन को जन्म! जानिए,कैसे हुआ ये