तबलीगी जमात:सरकार का आदेश, तबलीगी कार्यक्रमों के लिए अब नहीं मिलेगा पर्यटक वीजा

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 01 अप्रैल 2020, 1:09 PM (IST)

नई दिल्ली। निजामुद्दीन मरकज में मजहबी जलसे में शामिल लोगों में कोरोना होने से 6 लोगों की मौत हो गई है। 43 पॉजिटिव आने के बाद सरकार सतर्क हो गई है। इस मामले के खुलासे के बाद पता चला है कि ऐसे जलसों में विदेश जमाती पर्यटक वीजा पर भारत आते हैं और यहां धार्मिक गतिविधियों में शामिल होते हैं। ऐसे में सरकार ने तबलीगी गतिविधियों के लिए अब पर्यटक वीजा नहीं जारी करने का निर्णय लिया है।

देश के अलग-अलग मस्जिदों में अब तक मिले 700 से ज्यादा विदेशियों में ज्यादातर टूरिस्ट वीजा पर आए थे। गृहमंत्रालय ने बताया कि इन लोगों ने वीजा नियमों का उल्लंघन किया है। इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विदेश मंत्रालय ने बताया कि कोई विदेशी तबलीगी गतिविधियों में हिस्सा लेना चाहता है तो पर्यटक वीजा नहीं मिलेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


गृह मंत्रालय ने विदेश मंत्रालय से कहा है कि टूरिस्ट वीजा देने से पहले यह जांच आवश्यक है कि आवेदक किस जगह जाना चाहते हैं। आवेदक से भारत में ठहरने, रिटर्न टिकट, यात्रा खर्च के का विवरण भी लिया जाएगा