दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक का एक और डाक्टर निकला कोरोना पॉजीटिव, प्रशासन के ये निर्देश

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 31 मार्च 2020, 2:51 PM (IST)

नई दिल्ली। दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक का एक और डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिलने से सनसनी फैल गई है। उत्तर पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर इलाके की घटना बताई जा रहीं है। अब प्रशासन ने इलाके में नोटिस चस्पा कर बताया कि जो भी मरीज या लोग 12 मार्च से 20 मार्च के बीच इस मोहल्ला क्लीनिक में इलाज कराने आए हो, वे अगले 15 दिन तक अपने घर में ही क्वारनटीन रहें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आपको बताते जाए कि बाबरपुर इलाके के मोहल्ला क्लिनिक के डॉक्टर में कोरोना के सिम्टम्स मिले थे। इसके बाद उसकी जांच कराई गई तो आज रिजल्ट पॉजिटिव मिला है।इसके बाद डॉक्टर और उसके परिवार के साथ क्लिनिक के मेडिकल स्टाफ को आइसोलेट कर दिया गया है। इसके अलावा इलाज कराने आए लोगों से घर में ही क्वारनटीन रहने की निर्देश जारी कर दिया गया है।

इससे पहले उत्तर पूर्वी दिल्ली के ही मौजपुर इलाके के मोहल्ला क्लीनिक का डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिला था। वह दुबई से लौटी महिला के संपर्क में आकर संक्रमित हुआ था। इस घटना के बाद दो दिन तक दिल्ली के सभी मोहल्ला क्लिनिक को बंद कर दिया गया था।