कोरोना संक्रमण रोकने कोटा की सभी सीमाओं को सील किया

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 30 मार्च 2020, 9:34 PM (IST)

कोटा । कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिले में बाहर आने वाले नागरिकों को जिले की सीमाओं पर बनी चैकपोस्ट पर पर परिचय पत्र देखकर ही प्रवेश दिया जा रहा है। जिला कलटर ओम कसेरा के निर्देश पर अनावश्यक आवागमन को पूरी तरह रोक दिया गया है।
अतिरिक्त कलक्टर शहर आरडी मीणा ने सोमवार को शहरी क्षेत्र की सीमाओं पर बनाई गई चैकपोस्टों का आकस्मिक निरीक्षण कर सभी वाहनों की जांच कर आने वाले नागरिकों का पहचान पत्र देखकर अनुमति होने पर ही अनुमति देने के निर्देश दिये। उन्होंने बाहर से आने वाले सभी वाहनों के प्रवेश को अनुमति नहीं देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चैक पोस्टों पर प्रत्येक वाहन की एन्ट्री की जावे तथा अनावश्यक भ्रमण करते पाये जाने पर सीज करने की कार्यवाही अमल में लायें।
उन्होंने भदाना चौराहा चैक पोस्ट, बूंदी रोड पर बडगांव पुलिस चौकी चैक पोस्ट, लालसोट रोड तिराहा चैक पोस्ट तथा बारां रोड पर नयानोहरा चैक पोस्ट का आकस्म्कि निरीक्षण कर चिकित्सा टीम द्वारा की जा रही स्क्रीनिंग तथा पुलिस बल द्वारा की जा रही जांच के सम्बन्ध में निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अन्य जिलों से आने वाले नागरिकों को बिना वैध पास के अनुमति नहीं दें तथा हाथ पर सील लगाकर 14 दिवस होम कॉरेंटाइन के लिए पाबन्द कर सम्बन्धित टीम को सूचित करने के निर्देश दिये।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे