दिल्ली के राममनोहर अस्पताल की नर्सों और डॉक्टरों की 14 सदस्यीय टीम को घर में किया गया क्वारंटाइन

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 30 मार्च 2020, 12:01 PM (IST)

नई दिल्ली । देश भर में लगातार कोरोना वायरस कोहराम मचा रहा है। देश भर में 31 लोगों की जान ले चुका है। 1160 लोग पीडित हैं। इस बीच दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल की चिकित्सा सेवा में जुटे स्वास्थ्यकर्मियों के भी कोरोना वायरस की चपेट में आने की खबर सामने आई है। खबरों के मुताबिक, राम मनोहर लोहिया अस्पताल के नर्सों की एक पूरी टीम को घर में क्वारंटाइन रहने का निर्देश दिया गया है। हालांकि इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है कि सभी नर्सों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है या नहीं। इसमें नर्सों के अलावा कुछ डॉक्टर भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे