भोपाल। कोरोना वायरस का असल कम करने के लिए केन्द्र सरकार ने 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है। मगर कुछ लोग लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन करने पर पुलिस वाले लोगों को प्यार से समझा रहे हैं और कहीं-कहीं सख्ती का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसी बीच मध्यप्रदेश में एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर ने मजदूर के माथे पर लिख दिया कि मैंने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया है।
मध्यप्रदेश के छतरपुर के गोरिहर क्षेत्र में एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर ने मजदूर के सिर पर पेन से लिख दिया है कि मैंने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया है, मुझसे दूर रहें।'
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ ने बताया कि 'इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। महिला पुलिस के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें - खुद को160बार कटवाया जहरीले सांपों से, क्यों!
आपको बताते जाए कि मध्यप्रदेश में रविवार तड़के उज्जैन की 17 वर्षीय लड़की समेत पांच और मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई।
ये भी पढ़ें - पापियों को "नर्क" की याद दिलाता है ये मंदिर