राहुल गांधी ने PM मोदी के लॉकडाउन का किया समर्थन और ये कहा

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 29 मार्च 2020, 3:26 PM (IST)

नई दिल्ली। कोरोना वायरस अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है। देश में अब तक 27 लोगों की मौत और 1026 पोजिटिव हैं। पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन है। इसी बीच लोग शहरों से अपने घरों कीं तरफ पैदल हीं हजारों की संख्या में चल दिए हैं। इस समस्या को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। तीन पन्नों के पत्र में राहुल ने लॉकडाउन का समर्थन किया है। पत्र में उन्होंने मजदूरों के पलायन को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि हम सभी इस संकट के समय वायरस के खिलाफ सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदम में सहयोग देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि भारत की परिस्थिति अलग है। हमें दूसरे देशों की लॉकडाउन रणनीति से अलग कदम उठाने होंगे। उन्होंने कहा कि हमारे देश में दिहाड़ी पर काम करने वाले गरीब लोगों की संख्या ज्यादा है इसलिए हम आर्थिक गतिविधियों को बंद नहीं कर सकते। पूरी तरह से आर्थिक बंदी के कारण कोविड-19 वायरस से होने वाली मृत्यु दर बढ़ जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे