देश में कोरोना वायरस से 27 लोगों की मौत, 1026 पीडित

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 29 मार्च 2020, 10:17 AM (IST)

नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर बढता ही जा रहा है। हर दिन नए मरीजों का इजाफा हो रहा है। देश के लगभग हर राज्य से मरीज सामने आ रहे हैं। प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक देश में कुल कोरोना संक्रमति मरीजों का आंकड़ा 1026 हो गया है जबकि मृतकों की संख्या 27 तक पहुंच गई है। देश में लॉकडाउन का आज पांचवां दिन है। लोग जहां फंसे हैं, उनकी सहायता करने राज्य सरकारें उतर गई हैं और उन्हें उनके गंतव्य तक भेजा जा रहा है। लॉकडाउन के दौरान सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है बुजुर्गों को जिनके अपने दूर हैं और उनके लिए जरूरत का सामान जुटाना भी मुश्किल हो रहा है। कोरोना की वजह से घर के बाहर फंसे लोग परेशान हैं तो कुछ लोग घर के अंदर नए तरह की परेशानी झेल रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे