Coronavirus : राजस्थान में कोरोना से पहली मौत, देशभर में मरने वालों की संख्या पहुंची 17

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 26 मार्च 2020, 11:01 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान में गुरुवार को कोरोना से पहली मौत हुई है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि भीलवाड़ा में नारायण सिंह (73) की मौत हुई है, जो डायलिसिस पर थे और कई बीमारियों से पीड़ित थे।
राजस्थान के स्वास्थ मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि सिंह को रक्तचाप, सांस लेने में तकलीफ और किडनी की समस्या थी। वह हीमोडायलिसिस पर थे और उन्हें मस्तिष्काघात हुआ था। उन्हें बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां कई डॉक्टर और स्टॉफ चार मार्च से 11 मार्च के दौररान हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए। सिंह की सेहत में जब सुधार नहीं हुआ तो उन्हें घर भेज दिया गया।
शर्मा ने कहा कि बांगड़ अस्पताल के डॉक्टर आलोक मित्तल और अस्पताल के अन्य स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए तो वहां इलाज करा चुके सभी मरीजों का पता किया गया और उनकी जांच की गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने सिंह से भी संपर्क किया और वह भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

स्वास्थ्य अधिकारियों का हालांकि कहना है कि सिंह की मौत अन्य बीमारियों के कारण हुई है, क्योंकि मस्तिष्काघात और किडनी फेल होने के कारण वह पहले से कोमा में थे। भारत में कोरोनावायरस के संक्रमण के 694 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 17 लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट पर गुरुवार की शाम उपलब्ध जानकारी के अनुसार, "देश में कोरानावायरस के अब तक 694 मामले की पुष्टि हुई है,जिनमें 647 भारतीय जबकि 47 विदेशी शामिल हैं। देश में कोरोनावायरस से पीड़ित 45 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 16 लोगों की मौत हो गई है।"स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर यह जानकारी गुरुवार की रात आठ बजे अपडेट की गई है।मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में इस समय कोरोनावायरस से संक्रमित 633 सक्रिय मामले हैं।दुनियाभर में जानलेवा कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़कर पांच लाख से अधिक हो गई है और 22,000 के अधिक लोग इस महामारी का शिकार बनकर दम तोड़ चुके हैं। दुनियाभर में कोरोना पीड़ित मरीजों जो ठीक हो चुके हैं, उनकी संख्या तकरीबन 1.21 लाख हो चुकी है।-- आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे