केन्द्र सरकार ने किसानों,मजदूरों और महिलाओं को दी ये बडी सौगात

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 26 मार्च 2020, 2:21 PM (IST)

नई दिल्ली। केन्द्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने आज देश के गरीब, किसान और कोरोना से लडने में योद्धा बने स्वास्थ्यकर्मियों के लिए बडा ऐलान कर दिया है। यहाँ देखें मुख्य घोषणाएं .....

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों के लिए सरकार ने 50 लाख रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया।
-कैश ट्रांसफर (डीबीटी) से जुड़ी 8 घोषणाएं सरकार ने कीं। यह किसान, मनरेगा, गरीब विधवा, गरीब पेंशनर्स, जनधन योजना में महिलाओं के खाते, उज्जवला योजना की लाभार्थी महिलाएं, नेशनल रूरल लाइवलीहुड मिशन की लाभार्थी महिलाएं और निर्माण क्षेत्र से जुड़े मजदूरों के लिए है।
-किसान- किसानों को अभी पीएम किसान सम्मान निधि में 6000 रुपये सालाना मिलता है, उसकी एक किस्त तुरंत दी जाएगी, इससे 8.69 करोड़ किसानों को फायदा होगा।
-मनरेगा- मनरेगा में न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने का ऐलान, इससे करीब 5 करोड़ परिवारों को फायदा मिलेगा, इससे हर मजदूर को करीब 2000 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे।
-मनरेगा मजदूरों की दिहाड़ी 182 प्रतिदिन से बढ़ाकर 202 रुपये प्रतिदिन की गई, इससे उनकी आय में करीब 2000 रुपये की अतिरिक्त बढ़त होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

-विधवाओं के लिए- गरीब विधवाओं के लिए हर लाभार्थी को अगले तीन महीने में 1000 रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे, इससे 3 करोड़ गरीब विधवाओं, दिव्यांग आदि को फायदा होगा। एक हजार रुपया दो किस्तों में दिया जाएगा, और बैंक खाते में जाएगा।
-20 करोड़ महिला जनधन खाताधारक- इन्हें 500 रुपये हर महीने अगले तीन महीने तक मिलेंगे, इससे 20 करोड़ महिलाओं को फायदा होगा।
-उज्जवला योजना लाभार्थी- ऐसे बीपीएल परिवार जिन्हें उज्जवला योजना का फायदा मिला है, उन्हें अगले तीन महीने तक 3 मुफ्त गैस सिलेंडर मिलेंगे, इससे 8.3 करोड़ बीपीएल परिवारों को फायदा होगा।

महिला स्वंयसेवी समूह- दीनदयाल नेशनल रूरल लाइवलीहुड मिशन में मिलने वाले बिना जमानत मिलने वाले 10 लाख के कर्ज को 20 लाख कर दिया गया है, इससे 7 करोड़ परिवारों को फायदा मिलेगा।


-औपचारिक क्षेत्र- एक पीएफ के बारे में, और एक पीएफ से पैसा निकालने के बारे में- केंद्र सरकार नियोक्ता और कर्मचारी दोनों का योगदान अगले तीन महीने तक देगी। यह उन सभी प्रिष्ठानों के लिए है, जिनके पास 100 तक कर्मचारी हैं और इनमें से 90 फीसदी कर्मचारियों का वेतन 15000 रुपये से कम है।

इसके अलावा पीएफ स्कीम नियमों में बदलाव होगा, जिससे ऐसे कर्मचारी जिनका पैसा ईपीएफ में है, ऐसे कर्मचारी अपने पीएफ खाते से नॉन रिफंडेबल एडवांस या तीन महीने के वेतन के बराबर पैसा निकाल सकते हैं। इससे 4.8 करोड़ कर्मचारियों को फायदा होगा।