कोरोनावायरस: जम्मू एवं कश्मीर में पहली मौत

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 26 मार्च 2020, 11:34 AM (IST)

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर में कोरोनावायरस के चलते पहली मौत का मामला सामने आया है। श्रीनगर के एक अस्पताल में कोविड-19 से संक्रमित मरीज ने गुरुवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने कहा कि श्रीनगर शहर में छाती रोग अस्पताल में इलाज कर रहे कोरोनावायरस से संक्रमित 65 वर्षीय मरीज की मौत हो गई।

एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा, "व्यक्ति उच्च रक्तचाप, मधुमेह और मोटापे की बीमारी से पीड़ित था, आज (गुरुवार) तड़के उसने दम तोड़ दिया।"

रोगी एक 'तब्लीगी जमात' (धार्मिक प्रचारक) का हिस्सा था और घाटी में वापस लौटने से पहले वह विदेशियों के साथ संपर्क में रहा था। पिछले दिनों वह 'तब्लीगी जमात' के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने इंडोनेशिया और मलेशिया गया था। इसके बाद वह दिल्ली लौटा।

अस्पताल में भर्ती होने से पहले, वह कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर शहर में कुछ जमात में भाग लेने के अलावा स्थानीय डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिक्स के संपर्क में आया था। व्यक्ति के संपर्क में आए कई लोगों में से चार बुधवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं और बाकी अन्य सेल्फ क्वारंटाइन (खुद से एकांतवास) में चले गए है।

संक्रमित रोगी की मौत के साथ ही कोविड-19 से संक्रमित मामलों की कुल संख्या अब तक केंद्र शासित प्रदेश में कुल दस है। इनमें से सात का श्रीनगर और तीन का इलाज जम्मू शहर में चल रहा है।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे