काबुल में गुरुद्वारे पर फिदायीन हमला, सिख नेताओं ने अफगान राजदूत से बात की

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 25 मार्च 2020, 8:47 PM (IST)

नई दिल्ली। दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी के पूर्व अध्यक्ष व व जागो पार्टी के अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने बुधवार को भारत में अफगानिस्तान के कार्यकारी राजदूत ताहिर कादिरी से काबुल के गुरुद्वारे पर हुए फिदायीन हमले में मारे गए सिखों को लेकर बात की। जीके ने हमले की निंदा करते हुए राजदूत से कहा, "इस बात की जानकारी मुहैया कराई जाए कि गुरुद्वारे पर हुए फिदायीन हमले में कितने लोग हताहत हुए हैं। हमले का जिम्मेदार संगठन कौन है और इस भय के माहौल में इलाज के लिए भारत आने वाले सिख व हिन्दू समुदाय के लोगों की अफगान सरकार क्या मदद कर सकती है।"
काबुल में गुरुद्वारे पर बुधवार तड़के आतंकवादियों ने हमला किया। हमले के समय यहां स्थानीय सिख रोजाना की प्रार्थना के लिए जुटे थे। आतंकियों से मुठभेड़ के बाद हमले वाले क्षेत्र को अफगान सुरक्षा बलों द्वारा हमलावरों से मुक्त करा लिया गया है।
जीके ने राजदूत से कहा, "दुनिया भर के सिख अफगानिस्तान में रहने वाले अपने भाइयों के बारे में गहराई से चिंतित हैं, इसलिए मैं अफगानिस्तान सरकार से अनुरोध करता हूँ कि वो उनकी रक्षा करे और इस जघन्य घटना में शामिल सभी लोगों पर सख्त कार्रवाई करे।"
ताहिर कादिरी ने जीके और पूरे सिख समुदाय से अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, "राष्ट्रपति अशरफ गनी व्यक्तिगत रूप से स्थिति की निगरानी कर रहे है। हम सिखों और हिंदुओं की रक्षा के लिए हर सक्षम कदम उठाएंगे। राष्ट्रपति ने पहले भी सिखों और हिंदुओं का समर्थन करने के लिए विभिन्न पहल और सुधार किए हैं तथा हमारे सुरक्षा बल अफगानिस्तान के सभी दुश्मनों पर जवाबी कार्रवाई करेंगे।"
दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, "अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक स्थलों पर, विशेष रूप से कोरोना महामारी के समय, इस तरह के भयावह हमले मानव जाति के दुश्मनों की विचारधारा को चित्रित करते हैं।"
जीके ने राजदूत से सभी घायलों को प्राथमिकता के आधार पर भारत स्थानांतरित करने का अनुरोध किया।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे