जयपुर में ऑनलाइन ठगी, लिंक भेजकर किया बैंक खाता खाली

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 25 मार्च 2020, 6:11 PM (IST)

जयपुर। राजधानी के खोह नागोरियान थाना इलाके में एक युवक के मोबाइल पर पेटीएम लिंक भेजकर खाते से करीब 75 हजार रूपए उड़ाने का मामला सामने आया है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है।
थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि इंदिरा गांधी नगरए जगतपुरा निवासी रोशन लाल चांदोलिया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 24 मार्च को दोपहर साढ़े बारह बजे किसी नए नंबर से मोबाइल पर कॉल आया था उधर से बोल रहा व्यक्ति जानकार होने का हवाला देकर जरुरत के लिए कुछ रूपए उधार मांगने लगा। पीडि़त उसकी आवाज को समझ नहीं पाया और मदद करने के लिए हामी भर ली। इस पर जालसाज ने पेटीएम का लिंक भेजा तो पीडि़त के खाते से दस रूपए कट गएए अगली बार भेजे गए लिंक में पीडि़त के खाते करीब 75 हजार रूपए पार हो गए। पीडि़त ने वापिस उक्त नंबर पर कॉल किया तो वह स्विच ऑफ आने लगा। इसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ। पुलिस मामला दर्ज कर ट्रांजेक्शन के आधार पर जांच कर रही है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे