चीनी परंपरागत चिकित्सा ने COVID-19 मरीज के इलाज में बड़ी भूमिका निभाई

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 24 मार्च 2020, 10:22 PM (IST)

बीजिंग | कोविड-19 संक्रमित रोगियों के इलाज में चीनी परंपरागत चिकित्सा का व्यापक स्तर पर और गहराई से प्रयोग किया गया। इसका प्रभावी दर 90 प्रतिशत से अधिक रहा। वुहान में चीनी राज्य परिषद सूचना कार्यालय द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन में चीनी राजकीय परंपरागत चिकित्सा ब्यूरो की प्रमुख यू यानहोंग ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया, "चीन में कोविड-19 संक्रमित 74 हजार से अधिक मरीजों ने परंपरागत औषधि का सेवन किया ,जो कुल मरीजों का 91.5 प्रतिशत था। हुपेइ प्रांत में 90 प्रतिशत से अधिक मरीजों ने परंपरागत औषधि का सेवन किया।"

उन्होंने बताया कि चीनी परंपरागत औषधि मरीजों के लक्षण को कम करने ,मृत्यु दर घटाने और शारीरिक बहाली में बड़ी भूमिका निभा सकता है।

यू यान होंग ने बताया कि चीनी परंपरागत जगत अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ सहयोग बढ़ाकर बचाव के अनुभव को साझा करने और संबंधित देशों और क्षेत्रों को औषधि प्रदान करने के साथ ही यथासंभव मदद देने को तैयार है।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे