कोविड-19 के खिलाफ सहयोग को बढ़ावा देंगे भारत-पाकिस्तान

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 24 मार्च 2020, 6:18 PM (IST)

नई दिल्ली। कोविड-19 के कारण बनी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए भारत-अफगानिस्तान आपसी सहयोग को बढ़ावा देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने मंगलवार को इस स्थिति पर फोन पर चर्चा की और सहयोग को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि की। एक सरकारी बयान में कहा गया, "प्रधानमंत्री और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने क्षेत्र में कोविड-19 महामारी के स्थिति पर चर्चा की और इस संदर्भ में सहयोग को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता की फिर से पुष्टि की।"
15 मिनट की फोन पर हुई बातचीत में दोनों ने कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए उठाए गए कदमों पर चर्चा की। उन्होंने नवरोज अभिवादन का भी आदान-प्रदान किया, जो कि दोनों देशों के बीच साझा विरासत और सांस्कृतिक संबंधों का प्रतीक है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे