कोरोना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी का ट्वीट,अनावश्यक यात्राएं आपकी या दूसरों की सहायता नहीं करेगी

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 21 मार्च 2020, 4:35 PM (IST)

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस को लेकर आज ट्वीट करते हुए लिखा है कि यह कभी नहीं भूलना- सावधान रहो, मगर घबराओ नहीं। प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा है कि न केवल घर पर रहना जरूरी है, बल्कि उस शहर और कस्बे में भी रहना जहां आप हैं। अनावश्यक यात्राएं आपकी या दूसरों की सहायता नहीं करेगी। इस समय में हमारी ओर से हर छोटे प्रयास का एक बड़ा प्रभाव होगा।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने काेरोना वायरस को लेकर फैल रहे खौफ से नहीं डरने की बात कही है। जनता कर्फ्यू से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि वे कोरोना वायरस को लेकर सही सूचनाएं ही शेयर करें और गलत तरीके से खौफ एकदम नहीं फैलाएं। मोदी ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए कहा कि लोग कोरोना वायरस पर सही सूचना साझा करें और गलत पैनिक फैलाने से बचें। पीएम ने कहा कि लोगों को सही सूचना देने के लिए भारत सरकार ने एक व्हाट्सएप नंबर जारी कर दिया है। इस नंबर के जरिए लोग सही और भारत सरकार द्वारा प्रमाणित जानकारी हासिल कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे