आर्ट इको 2019-20: सड़कों पर दौड़ती आम जिंदगियों को किया कैनवास में कैद, दखें फोटोज

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 20 मार्च 2020, 7:34 PM (IST)

जयपुर। 100 दिवसीय आर्ट एक्सपीडिशन 'आर्ट इको 19-20' का भव्य समापन किया गया, श्रयांसी इंटरनेशनल आर्ट एंड कल्चर ऑर्गेनाइज़ेशन एवं सेंट पीटर्सबर्ग सेंटर फॉर ह्यूमैनिटेरियन प्रोग्राम्स, रूस, रशियन सेंटर फॉर साइंस और कल्चर (आरसीएससी), नई दिल्ली और राजस्थान आर्ट एंड कल्चर डिपार्टमन्टल के सहयोग से आयोजित हुए इस अंतर्राष्ट्रीय पेंटिंग एक्सपीडिशन के आखरी दिन मोती डूंगरी मार्ग स्थित नायला बाग़ पैलेस में एक दिवसीय पेंटिंग एग्जीबिशन का आयोजन किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस दौरान 15 इंटरनेशनल और लोकल आर्टिस्ट्स के खूबसूरत काम को शोकेस किया। जहां लात्विया, यूक्रेन, बांग्लादेश, स्वीडन, रूस और इंडिया के आर्टिस्ट्स द्वारा तैयार की गई 110 कलाकृतियों को प्रदर्शित किया। इन सभी कलाकृतियों में आर्टिस्ट्स ने अपने नजर और मन में कैद किए भारत की छवि उखेरी, जिसके साथ ही उन्होंने एक आम जिंदगी की हल-चल को भी कैनवास पर उकेरा, वहीं शो के थीम को देखते हुए ज़्यादातर कलाकृतियों में देश की धरोहर की झलक दिखी।

श्रेयांशी इंटरनेशनल के डायरेक्टर यूनुस खिमानी और मैनेजिंग डायरेक्टर श्रेयांशी मनु ने बताया कि एग्जीबिशन में कोरोना वायरस को देखते हुए हमने मेहमानों को आमंत्रित नहीं किया। इस ग्लोबल आपदा को देखते हुए हमने कोरोना वायरस (कोविड-19) की स्थितियां ठीक होने के बाद शहर में फिर पेंटिंग एग्जीबिशन के आयोजन करने का फैसला किया है।

जिसके अंतर्गत शहर में इंस्टिट्यूट ऑफ़ क्राफ्ट एंड डिज़ाइन में इस प्रदर्शनी का आयोजन होगा। वहीं साथ ही तब तक के लिए जयपुर की आईसीए आर्ट गैलरी में इन पेंटिंग्स को आर्ट लवर्स के लिए प्रदर्शन के लिए शनिवार, 21 मार्च से रखा जा रहा है। साथ ही जयपुर के अलावा ही राजस्थान के टोंक, जोधपुर, जैसलमेर सहित मध्यप्रदेश में भोपाल, इंदौर, जबलपुर और उज्जैन में भी प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाएगा।