कोविड-19 : जम्मू में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर रोक, एसआरटीसी बसें चलती रहेंगी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 20 मार्च 2020, 7:11 PM (IST)

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन ने शुक्रवार को जम्मू जिले में सभी तरह के पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बंद करने का फैसला किया है। एसआरटीसी बसों को हालांकि पाबंदी से दूर रखा गया है। सरकारी आदेश में कहा गया है कि एसआरटीसी बसें सरकारी कर्मचारियों को दफ्तरों तक ले जाने और वहां से वापस लाने के लिए निर्धारित रूटों पर चलती रहेंगी।

जम्मू के डिविजनल कमिश्नर संजीव वर्मा ने आईएएनएस को बताया कि ऑटोरिक्शा, टैक्सी इत्यादि सिर्फ तीन सवारियां लेकर चल सकेंगी। इससे अधिक सवारी लेकर चलने पर पाबंदी है।

वर्मा ने बताया कि मेडिकल शॉप्स, ग्रॉसरी दुकानें और स्टेशनरी दुकानें खुली रहेंगी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे