जयपुर के करधनी थाना इलाके में व्यापारी को नकली सोने का गुच्छा देकर साढ़े तीन लाख रुपए ठगे

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 20 मार्च 2020, 6:31 PM (IST)

जयपुर। करधनी थाना इलाके में एक व्यापारी को नकली सोने का गुच्छा देकर साढ़े तीन लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। जांच अधिकारी एएसआई भगवती सिंह ने बताया कि कनकपुरा निवासी मुंशी सिंह ने मामला दर्ज करवाया कि कनकपुरा स्टेशन के पीछे उसकी सेनेटरी की दुकान है।

पिछले कई महीनों से दुकान पर मोहनलाल प्रजापत नामक एक व्यक्ति और उसके साथी का आना जाना है। ये दोनों खुदाई का का करते हैं। एक दिन दोनों दुकान पर आए और एक धातु का गुच्छा देते हुए कहा कि यह सोना है और खुदाई में निकला है।

आप लेना चाहे तो साढ़े तीन लाख रुपए में दे देंगे। पीड़ित झांसे में आ गया और गुच्छा रखकर 17 मार्च को मानसरोवर मेट्रो स्टेशन के पास साढ़े तीन लाख रुपए दोनों व्यक्तियों को दे दिए। पीड़ित ने सुनार से गुच्छा चेक करवाया तो वह मिश्रित धातु निकली, जिसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ और थाने में मामला दर्ज कराया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे