बीस सूत्रीय कार्यक्रम की मॉनिटरिंग के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में समिति गठित

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 20 मार्च 2020, 5:27 PM (IST)

जयपुर। राज्य में बीस सूत्रीय कार्यक्रम के क्रियान्वयन तथा मॉनिटरिंग के लिए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता राज्य स्तरीय समिति की गठन किया गया है।

राज्यपाल की आज्ञा से गठित इस समिति के उपाध्यक्ष का मनोनयन राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। समिति के सदस्यों में बीस सूत्री कार्यक्रम से संबंधित विभागों के मंत्री अथवा राज्य मंत्री, 2 सांसद, 4 विधायक, मुख्य सचिव, कार्यक्रम से संबंधित विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव अथवा प्रमुख शासन सचिव अथवा शासन सचिव, भारत सरकार के दो प्रतिनिधि, प्रतिष्ठित गैर सरकारी संगठनों के चार प्रतिनिधि तथा सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत 4 प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त आयोजना विभाग के प्रमुख शासन सचिव समिति के सदस्य सचिव होंगे।

प्रशासनिक सुधार विभाग के उपशासन सचिव अरुण प्रकाश शर्मा ने बताया कि आयोजना विभाग इस समिति का प्रशासनिक विभाग होगा। उन्होंने बताया कि समिति राज्य स्तर पर प्रत्येक सूत्र के लिए निर्धारित वार्षिक लक्ष्यों एवं उन लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कार्यक्रम, प्रक्रियाओं, एवं दिशा निर्देशों के संबंध में सुझाव देगी। इसके अतिरिक्त इस कार्यक्रम के क्रियान्वयन की समीक्षा भी समिति द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के क्रियान्वयन में आ रही कठिनाइयों के निराकरण के लिए भी समिति द्वारा दिशा-निर्देश प्रदान किये जाएंगे।

समिति की बैठक वर्ष में दो बार आयोजित की जाएगी तथा यह समिति बीस सूत्री कार्यक्रम के क्रियान्वयन की अवधि तक कार्यशील रहेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे