दुनियाभर में COVID-19 से मरने वालों की संख्या हुई 10030 : जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 20 मार्च 2020, 4:56 PM (IST)

वाशिंगटन। कोरोनावायरस के कारण दुनियाभर में मरने वालों की संख्या बढक़र शुक्रवार को 10030 हो गई। जबकि कंफर्म मामलों की कुल संख्या 2 लाख 44 हजार 523 हो गई है। अमेरिका के जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के ताजा आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है। अपडेट रिपोर्ट ने दर्शाया कि चीन के बाहर कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित देश इटली में इस बीमारी की वजह से 3405 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना के 81199 कंफर्म मामलों के साथ चीन सबसे ऊपर है, इसके बाद 41035 मामलों के साथ इटली दूसरे स्थान पर है। यूनिवर्सिटी ने अपनी अपडेट रिपोर्ट में बताया कि दुनियाभर में कुल 4440 लोग बीमारी से ठीक हुए हैं। चीन में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन कोई नया घरेलू कोरोनावायरस संक्रमण का मामला सामने नहीं आया और दो महीनों में घातक बीमारी के कारण सबसे कम मौतें हुईं।

इटली और चीन के अलावा, अन्य बुरी तरह से प्रभावित देशों में ईरान (18407 मामले), स्पेन (18077), जर्मनी (15320) और अमेरिका (14250) हैं। कोरोना से बुरी तरह प्रभावित तीसरा देश ईरान है, जहां 1284 लोगों की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे