तिब्बत में 5.9 तीव्रता का भूकंप

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 20 मार्च 2020, 11:56 AM (IST)

ल्हासा। तिब्बत में शुक्रवार को रिक्टर पैमाने पर 5.9 की तीव्रता का भूकंप आया। अधिकारियों ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि इस आपदा में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि टिंगरी काउंटी के जिगेज शहर में सुबह 9.33 बजे भूकंप आया। चीन के अर्थक्वेक नेटवर्क्‍स सेंटर के अनुसार, भूकंप का केंद्र 28.63 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 87.42 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 10 किलोमीटर की गहराई पर था।

भूकंप के केंद्र के पास नौ दमकलकर्मी और तीन अग्निशमन वाहनों को भेजा गया है। 100 दमकलकर्मी और दर्जनों वाहनों को स्टैंडबॉय पर रखा गया है।

टिंगरी की सीमा नेपाल के दक्षिण से लगती है। काउंटी का अधिकतर क्षेत्र माउंट एवरेस्ट राष्ट्रीय प्रकृति रिजर्व के अंतर्गत आता है।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे