वाहन चोर गैंग के सरगना सहित तीन बदमाश गिरफ्तार, आधा दर्जन बाइक और अवैध हथियार बरामद

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 19 मार्च 2020, 7:13 PM (IST)

जयपुर। सांगानेर सदर थाना पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के सरगना सहित तीन बदमाशों को गुरुवार दोपहर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरोह के कब्जे से आधा दर्जन बाइक व अवैध हथियार बरामद किए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

डीसीपी (साउथ) योगेश दाधीच ने बताया कि वाहन चोर गिरोह के सरगना कमलजीत उर्फ के.के. मीणा (26) निवासी मलारना डूंगर सवाईमाधोपुर हाल बड़ी का बास गोनेर शिवदासपुरा, बाबूलाल मीणा (20) निवासी गांव अनोपपुरा लालसोट दौसा और चंदू वर्मा (19) निवासी श्रीकिशनपुरा शिवदासपुरा को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से चोरी की आधा दर्जन बाइक व सरगना के पास मिला एक देशी कट्टा व कारतूस बरामद किया गया है।

पुलिस पूर्व में गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि दो फरार बदमाश सियाराम मीणा व अशोक मीणा की तलाश कर रही है। सरगना कमलजीत पूर्व में करीब एक दर्जन प्रकरणों में गिरफ्तार हो चुका है। बदमाश चंदू वर्मा करीब एक माह पूर्व जेल से छूटकर आया है, जिसके खिलाफ शहर में लूट, चेन स्नेचिंग व नकबजनी के करीब डेढ़ दर्जन प्रकरण दर्ज हैं।

पूछताछ में गिरोह ने दो दर्जन बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। गिरोह का बदमाश बाबूलाल मीणा चोरी की बाइक खरीद कर उनके पार्टस बेचकर इंजन तथा चैचिस कुएं में डाल देता था। पुलिस पूछताछ में गिरोह से कई अन्य वारदातों के खुलासे की संभावना जताई गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे