China : दिसंबर के बाद पहली बार घरेलू स्तर पर COVID-19 का नया मामला दर्ज नहीं

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 19 मार्च 2020, 5:21 PM (IST)

बीजिंग। चीन में पहली बार ऐसा हुआ है, जब घरेलू स्तर पर दिसंबर के बाद से कोविड-19 संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। नेशनल हेल्थ कमीशन ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने कमीशन के हवाले से कहा कि कोविड-19 का केंद्र रहे हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में भी पहली बार घरेलू या विदेश से संक्रमण का कोई नया मामला उभरकर सामने नहीं आया।

वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर सामने आए संक्रमण के सभी 34 नए मामले विदेशों से संबंधित थे। संक्रमण के चलते मौतों की संख्या में भी कमी देखने को मिली है। मौत का नया आंकड़ा 10 से कम हो गया है। अब संक्रमण के कारण केवल 8 मौते हुई हैं, जिसके बाद से कुल आंकड़ा 3245 हो गया है।

कमीशन ने कहा है कि नए मामले सामने आने के बाद से संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 80928 हो गई है, जबकि अब तक 70420 मरीजों को पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

वहीं, अब एक वैश्विक महामारी बन चुके कोरोनावायरस के अन्य स्थानों पर संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। चीन के बाद कोविड-19 संक्रमण से इटली सबसे अधिक प्रभावित है। यहां रातों रात 3526 नए मामले दर्ज हुए हैं, जिसके बाद से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढक़र 35713 हो गई है। जबकि कोरोनावायरस के चलते देश में अब तक कुल 2978 मौतें हुई हैं।