स्वदेश लौटने के बाद खुद को अलग रखेंगे दक्षिण अफ्रीकी टीम के क्रिकेटर

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 19 मार्च 2020, 1:58 PM (IST)

जोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी स्वदेश लौटने के बाद कोरोनावायरस के कारण 14 दिन तक अब खुद को अलग-थलग रखेंगे। भारत दौरा रद्द होने के बाद टीम बुधवार को स्वदेश पहुंची है। स्पोर्ट 24 ने क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) के मुख्य चिकित्सा अधिकारी शोएब मांजरा के हवाले से कहा कि हमने सुझाव दिया है कि सभी खिलाड़ी कम से कम 14 दिन तक खुद को अलग थलग रखेंगे, क्योंकि मुझे लगता है कि लोगों की रक्षा के लिए यह एक नियमित मार्गदर्शन है।

उन्होंने कहा कि इस दौरान, अगर किसी को किसी भी तरह के लक्षण या कोई अन्य चीजें होती है तो हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उनकी सही तरीके से जांच की जाए। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम कोलकाता के रास्ते मंगलवार को स्वदेश के लिए रवाना हुई थी। मेहमान टीम को भारत दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी थी, लेकिन कोरानावायरस के कारण यह सीरीज रद्द कर दी गई थी।

भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण यह मैच नहीं हो सका था। इसके बाद लखनऊ में दूसरा वनडे 15 मार्च और तीसरा वनडे कोलकाता में 18 मार्च को खेला जाना था और कोरोनावायरस के कारण बाद में उसे भी रद्द कर दिया गया था।

ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद एकांतवास में गए न्यूजीलैंड के खिलाड़ी

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

वेलिंग्टन। ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद न्यूजीलैंड पुरुष क्रिकेट टीम और उसके सपोर्ट स्टाफ को कोरोनावायरस के कारण 14 दिन के अनिवार्य एकांतवास में रखा गया है। स्टफ डॉट को डॉट एनजेड की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डेन के आदेश के मुताबिक पिछले सप्ताह सिडनी से लौटी न्यूजीलैंड पुरुष टीम के 15 खिलाडिय़ों और सपोर्ट स्टाफ को गुरुवार को घर में ही रहने को कहा गया है।

एनजेडसी के पब्लिक अफेयर मैनेजर र्चिाड बुक ने कहा, न्यूजीलैंड टीम और सपोर्ट स्टाफ को अलग रखा गया है। उन्होंने कहा, आत्म-अलगाव क्या होता है इसके बारे में हमने सभी जानकारियां उन्हें दे दी हैं और जहां तक हम जानते हैं वो लोग इसका पालन कर रहे हैं। केन विलियम्सन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड टीम इस समय भयंकर बीमारी कोरोनावायरस के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरा बीच में ही छोडक़र आ रही है।

ये भी पढ़ें - आलोचक अपना काम कर रहे हैं उन्हें करने दीजिए: धवन